रांची। धनबाद जिले में 31 जनवरी की शाम आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में हुए अग्निकांड का झारखंड हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है। मामले की सुनवाई 2 फरवरी को होगी। जिसकी सुनवाई प्रभारी मुख्य न्यायाधीश अपरेश सिंह की अदालत करेगी।
हाईकोर्ट ने कहा कि धनबाद के आर्शीवाद अपार्टमेंट में मंगलवार शाम भीषण अगलगी की घटना में 10 महिलाओं समेत 14 से अधिक लोगों की मौत हो हुई थी। कोर्ट ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर धनबाद जिले में अगलगी की यह दूसरी बड़ी घटना है।