लातेहार : सोमवार को लातेहार कोर्ट का घेराव करने पहुंचे टाना भगत मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया. वहीं, टाना भगत और पुलिस के साथ झड़प मामले में 30 टाना भगत को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि सोमवार को आंदोलित टाना भगतों ने व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार को जबरन खोलकर परिसर में प्रवेश कर गये थे. वहीं, न्यायालय की ऊपरी छत पर चढ़कर प्रदर्शन किये थे.