Joharlive Team
रांची। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को एलोकेसी धाम जमीन खरीद के मामले में हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने गुरुवार को एफआईआर खारिज कर दिया है। अनामिका पर देवघर के नगर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
क्या है मामला
बता दें कि देवघर के एलोकेसी धाम में जमीन खरीद के मामले में विष्णुकांत झा व किरण देवी ने अनामिका गौतम के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। विष्णुकांत झा की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जमीन खरीद में अनामिका की ओर से स्टांप ड्यूटी कम दी गई है। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है।