रांची : रांची में जल संसाधनों के संरक्षण और रांची के तीन डैम की साफ-सफाई और अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर झारखंड सिविल सोसाइटी और रोहित राय की ओर से दायर याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इश दौरान हाईकोर्ट ने रांची नगर निगम और राज्य सरकार से पूछा है कि बड़ा तालाब और हरमू नदी की सफाई और सौंदर्यीकरण पर कितने पैसे खर्च किए गए. कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि जब बड़ा तालाब और हरमू नदी की सफाई और सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, तो फिर इसकी सफाई ठीक से क्यों नहीं की गई? बड़ा तालाब का पानी क्यों सड़ गया और पानी से दुर्गंध क्यों आ रही है. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. अगर इस पर कार्रवाई नहीं की गई, तो कोर्ट सख्त आदेश दे सकता है.

झारखंड सिविल सोसाइटी की ओर से अधिवक्ता खुशबू कटारुका ने कोर्ट को बताया कि रांची के बड़ा तालाब का पानी बदबूदार हो गया है, इसमें अभी भी नाले का पानी गिर रहा है. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.

Share.
Exit mobile version