पटना: नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण बिहार के कोसी-सीमांचल क्षेत्र में जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने इस स्थिति को लेकर भागलपुर और सुपौल जिले में हाई अलर्ट जारी किया है. सुपौल के डीएम ने स्थानीय निवासियों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की है.
कोसी बराज के 44 फाटक खोलने की प्रक्रिया शुक्रवार रात से शुरू हुई, जब रात 12 बजे 19 फाटक खोले गए. शनिवार सुबह तक यह संख्या 44 तक पहुंच गई. अधिकारियों के अनुसार, कोसी नदी का जलस्तर 7 लाख क्यूसेक तक पहुंचने की आशंका है, जो पिछले 56 वर्षों में सबसे अधिक होगा.
तबाही की आशंका
कोसी नदी के उफान के चलते तटबंधों की निगरानी तेज कर दी गई है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोग अभी भी सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ गई है. बारिश के चलते तटबंधों के भीतर बसे लोगों में दहशत का माहौल है.
जानें कितना है वाटर लेवल
- कोसी बराज पर: 4,18,285 क्यूसेक पानी
- बराह क्षेत्र में: 3,53,500 क्यूसेक पानी
बिहार में बारिश का दौर जारी है, जिससे कोसी नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. प्रशासन ने सभी लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.