रांची : राजधानी रांची में अपराधियों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी ना किसी इलाके में अपराध को अंजाम दे ही रहे हैं. इसी क्रम में जिले के खलारी थाना क्षेत्र से रविवार अहले सुबह लगभग चार बजे एक बड़े अपराध को अंजाम दिया गया, जहां निर्मल महतो चौक के पास हथियारबंद अपराधियों ने उत्पात मचाया. यहां कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं, अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
आलोक गिरोह पर शक
इधर, आपराधिक वारदात की सूचना मिलते ही खलारी, मैक्लुस्कीगंज और पिपरवार पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस वारदात को आलोक गिरोह ने अंजाम दिया है. हालांकि, अभी तक किसी गिरोह या नक्सली संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है, ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.