बोकारो : जिला स्थित बेरमो अनुमंडल के ललपनिया में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश की है. जिला अंतर्गत ललपनिया थाना क्षेत्र के छरछरिया झरना स्थित एक समुदाय के पूजा स्थल की तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. शिव मंदिर में स्थापित तीन मूर्तियों को खंडित किए दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. आक्रोशित लोगों ने गोमिया ललपनिया मुख्य सड़क को जाम कर मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
क्या है मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झरना में नहाने आए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नहाने के बाद हथौड़ी से मारकर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. ये लोग जमशेदपुर नंबर की गाड़ी से नहाने आए हुए थे. इस दौरान घटना को अंजाम देकर ऊपर पहाड़ी की ओर जाकर रुके हुए हैं. मामले में गोमिया अंचल इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से ले रही है. लोग धैर्य रखें. मामले में सख्त कार्रवाई करके गिरफ्तारी भी की जाएगी. वहीं, लोगों से अपील की है कि इस सड़क को जाम नहीं कर आवागमन जारी रहने दें. पुलिस कार्रवाई कर रही है.