रांची : झारखंड के चतरा जिले से एक दुखद खबर है, जहां इटखोरी के परोका गांव में बीती रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान खूब लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. साथ ही तलवारें भी चलीं. इस मारपीट में 13 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है मामला
वहीं, मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को अपने नियंत्रण में लिया. थानेदार अभिषेक सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन दिए गए हैं. पहले जख्मी लोग अपना इलाज करवा लें, उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया, एक प्लॉट पर एक पक्ष चहारदीवारी उठा रहा था. दूसरे पक्ष के आपत्ति जताने पर दोनों ओर से मामला बढ़ गया. महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया.
घायलों में चार महिलाएं भी शामिल
घायलों में एक पक्ष से 36 वर्षीय प्रदीप राम पिता, 42 वर्षीय सुधीर राम, 70 वर्षीय रामस्वरूप राम, 14 वर्षीय प्रिंस कुमार, 40 वर्षीय सोनू देवी, 35 वर्षीय खुशबू कुमारी, 60 वर्षीय जानकी देवी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से 55 वर्षीय नरेश राम, 45 वर्षीय सुनीता सेवी आदि हैं.
Also Read: बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, रांची समेत झारखंड में छाए रहेंगे बादल, बारिश के भी आसार