बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विशाल मशाल जुलूस निकाला, जिसमें उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रकट किया. इस प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा बोनस की मांग थी. कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि यदि इस बार बोनस प्रॉफिट के फार्मूले पर नहीं दिया गया तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उनका कहना है कि सेल कारखाने में NJCS के नेताओं की बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
आंदोलन की चेतावनी
सेल कर्मियों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि यदि बोनस में बदलाव नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत के परिणामस्वरूप कंपनी को करोड़ों का मुनाफा हुआ है, फिर भी प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें वांछित बोनस की राशि नहीं मिली, तो इसका जिम्मेदार सेल प्रबंधन होगा. उन्होंने अपनी एकता और संगठित संघर्ष का परिचय देते हुए प्रबंधन के खिलाफ ठोस कार्रवाई की तैयारी की.
Also Read: “इलेक्शन से पहले कलेक्शन में जुटी सरकार”, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने झारखंड सरकार को घेरा