Palamu: झारखंड के पलामू जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने ही चचेरे भाई की जान ले ली. टांगी से काटकर हत्याकांड को बीती रात अंजाम दिया गया. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
मृतक की मां ने थाना में आरोपी साहिल चौहान के खिलाफ लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड की यह घटना जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहारा गांव में हुई, जहां 20 वर्षीय रोहित चौहान की उसके चचेरे भाई साहिल चौहान ने ही टांगी से काटकर हत्या कर दी. बताया गया कि दोनों के बीच घरेलू विवाद काफी बढ़ गया था, परिणाम स्वरूप हत्याकांड हो गया.
क्या कहती है पुलिस
इधर, हत्याकांड की सूचना मिलने पर नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह हत्या एक घरेलू विवाद का परिणाम है. फिलहाल, शव को मेदिनीनगर MMCH अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
Also Read: JHARKHAND के इन जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी
Also Read: निकाय चुनाव के लिए बनाई जाएगी अलग-अलग कमिटियां : केशव महतो कमलेश
Also Read: झारखंड के पारा शिक्षकों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की यह छूट
Also Read: झारखंड के कोयला कर्मियों के लिए बड़ी खबर, जानें PF पर कितना मिलेगा ब्याज