रांची : राजधानी रांची से लेकर पूरे झारखंड में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन कहीं ना कहीं छेड़खानी से लेकर दुष्कर्म तक की वारदातें होती ही रहती हैं. इसी क्रम में गिरिडीह जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां नौवीं क्लास की छात्रा के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. यह वारदात जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ तब हुई, जब वह शाम 7 बजे बाजार से वापस अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान गांव के ही आरोपी सिकंदर सिंह समेत दो अन्य लोगों ने छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस सिकंदर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला
मामले में पीड़िता के चाचा ने बताया कि जब बच्ची को आने में देर होने लगी तो उसकी खोजबीन शुरू की. इस क्रम में बच्ची सड़क किनारे बेहोश अवस्था में पड़ी थी और पीड़ा से कराह रही थी. इलाज के बाद घर लाने पर उसने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद बिरनी थाना में मामले की शिकायत की गयी. पीड़िता ने बताया कि वह सोमवार को बाजार से घर लौट रही थी. बिरनी थाना क्षेत्र के चानो निवासी सिकंदर सिंह के अलावा अज्ञात दो लड़कों ने आकर उसका मुंह दबाकर स्कूल के पास सूनसान गली में ले गए. यहां उसके साथ दुष्कर्म करने लगे. वहीं 2 अन्य लड़के उसका हाथ-पैर दबाए हुए थे. इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इधर, घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीण 2 अन्य की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं सिकंदर का कहना है कि उसने कुछ नहीं किया है. उसे राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. उसने कहा कि वह जांच करवाने को भी तैयार है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. दोषी पाए जाने पर आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
Also Read: प्रेम विवाह के बाद परिवारों के बीच फायरिंग और पथराव, 11 लोग घायल