Joharlive Team

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में भूख से किसी की भी मौत शर्मनाक एवं दर्दनाक है।

श्री सोरेन ने राज्य के सभी उपायुक्तों एवं उप विकास आयुक्तों के साथ यहां विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिले के उपायुक्त सुनिश्चित करें कि झारखण्ड में भूख की किसी की मौत न हो। यदि ऐसा हुआ तो यह शर्मनाक के साथ दर्दनाक भी होगा। सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अपने-अपने जिले में राशन वितरण, दीदी किचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा करें। साथ ही योजनाओं में इजाफा कर लोगों को रोजगार से जोड़ें। इसमें बिचौलियों को जगह नहीं मिलनी चाहिए। बिचौलियों के पास जॉबकार्ड होने की जानकारी मिली है।

Share.
Exit mobile version