पटना : झारखंड में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है. पटना में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार रांची को कराची बनाने पर तुली हुई है. इसकी शुरुआत भी कर दी है. उन्होंने झारखंड की जनता से अपील की कि वे वोट करते समय अपने नौजवानों के भविष्य और बहू-बेटियों की इज्जत को ध्यान में रखें.
बुर्का पहनकर वोट देने जाने पर हो जांच
गिरिराज सिंह ने मुस्लिम महिलाओं के बुर्के में वोटिंग पर भी विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि कोई महिला बुर्का पहनकर वोट डालने जा रही है तो यह आपत्तिजनक है और चुनावकर्मियों को आदेश दिया गया है कि ऐसी महिलाओं का बुर्का खोलकर देखा जाए और यदि कोई विरोध करता है तो उसपर कार्रवाई की जाए.
धर्म को लेकर भी गिरिराज सिंह का बयान
गिरिराज सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरुओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नफरत फैलाते हैं, जबकि हिंदू धर्मगुरु कभी ऐसा नहीं करते. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं को सुनना चाहिए कि वे किस तरह से नफरत फैला रहे हैं.
आजादी के बाद से तुष्टिकरण की राजनीति कर रही कांग्रेस
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, “खड़गे ने बिना किसी आधार के आरएसएस और भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया.” इसके साथ ही, गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया, खासकर आजादी के बाद से.
धर्मांतरण पर क्यों नहीं खुलती तेजस्वी व कांग्रेसी नेताओं की जुबान
गिरिराज सिंह ने बिहार के बक्सर और पूर्वी चंपारण में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मांतरण के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इस पर तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं की जुबान नहीं खुलती. गिरिराज सिंह का यह बयान झारखंड में हो रहे चुनावों से ठीक पहले आया है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है.
https://x.com/girirajsinghbjp/status/1858727274318794879
Also Read: राजद नेता राजेश यादव का निधन, लालू यादव के थे बेहद करीबी