JoharLive Team
रांची । भाजपा सांसद समीर उरांव ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा और आजसू का एजेंडा लोगों को मूर्ख बनाकर वोट लेना है।
समीर उरांव ने मंगलवार को कहा कि हेमंत बताएं कि राज्य के आदिवासी मूलवासियों को किसने ठगा। संथाल परगना को किसने सिर्फ वोट बैंक बनाकर रखा। उन्होंने कहा कि संथाल परगना ने पिता-पुत्र दोनों को मुख्यमंत्री बनाया, पर उन दोनों ने संथाल क्षेत्र का विकास नहीं होने दिया। आदिवासी मूलवासी के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले हेमंत बताएं कि कैसे उनके परिवार ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर करोड़ों की जमीनें हड़पी। हेमंत यह भी कहते हैं कि झामुमो की हवा में सभी उड़ जाएंगे। उन्हें शायद पता नहीं कि हवा का रुख बदल चुका है। इसबार भाजपा की आंधी चली है और संथाल परगना से भी झामुमो का पत्ता साफ हो जाएगा। आदिवासी मूलवासी के नाम पर जनता को मूर्ख बनाने की गंदी राजनीति अब नहीं चलेगी बल्कि इसबार भाजपा का डबल इंजन, डबल विकास का नारा ही चलेगा। राज्य में विकास की जो गति बीते पांच वर्षोंं में रही है, वह और तेज होगा।