रांची : लोकसभा चुनाव के साथ-साथ झारखंड के गांडेय विधानसभा पर भी उपचुनाव होना है. जेएमएम ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मैदान में उतारा है. जानकारी के मुताबिक, कल्पना सोरेन सोमवार, (29 अप्रैल) अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगी. इसे लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कल्पना सोरेन पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी डीएसओ गुलाम समदानी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. इस दौरान सीएम चंपई सोरेन, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
इसके बाद वह पपरवाटांड़ फुटबॉल मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. इसके बाद वह गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांडेय और बेंगाबाद में एक-एक चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगी. वह पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आमने-सामने भी मुलाकात करेंगी. बता दें कि कल्पना सोरेन रविवार (28 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल करने गिरिडीह पहुंची थीं. जहां राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और बधाई दी.
नामांकन दाखिल करने के बाद कल्पना सोरेन ने रविवार को पार्टी सुप्रीमो और अपने ससुर शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. कल्पना ने इसकी फोटो भी हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया ‘एक्स’ अकाउंट से शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम झामुमो है! झामुमो उस संघर्ष का नाम है जो झारखंड की जनता के हक के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा!
उन्होंने आगे लिखा था कि मैं, झारखंडी अस्मिता की रक्षा करने वाली सच्ची सिपाही, हेमंत जी की जीवन संगिनी कल्पना मुर्मू सोरेन, झामुमो की एक सिपाही के रूप में जीवन भर झारखंड और गांडेय विधानसभा की जनता के अधिकारों के लिए काम करती रहूंगी. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से आने वाले समय में गांडेय विधानसभा की तस्वीर बदल जायेगी. जोहार!
ये भी पढ़ें : विजय हांसदा की जीत को लेकर I.N.D.I.A की रणनीति तय, कार्यकर्ताओं का बूथों पर सशक्त भूमिका अदा करने का आह्वान
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.