डुमरी : 5 सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार-प्रसार थम चुका है। 3 सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन ने जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में जेएमएम के कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री आलमगीर आलम, हफीजुल हसन व कई कांग्रेस और जेएमएम के नेता मौजूद रहे। रोड शो झारखंड कॉमर्स कॉलेज से शुरू हुआ जो चिरैया मोड़ से कुलगो, कुलगो से सीमराडीह मोड़, डुमरी बाजार, इसरी बाजार, रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक पहुंचा। यहां से सीएम हेमंत सोरेन वापस झारखंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचे।
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
इधर, सीएम के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई थी। वहीं, आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसके लिए प्रशासन ने वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की थी। बता दें कि उपचुनाव के परिणाम 8 सितंबर को आएंगे।
काले थार में थे सवार
इस रोड शो के दौरान काले रंग के ओपेन थार पर मुख्यमंत्री सवार थे। इस थार पर मुख्यमंत्री के अलावा हफीजुल अंसारी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम सवार थे। इसी वाहन के अगले सीट पर इण्डिया प्रत्याशी बेबी देवी बैठी थी। इस शो के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते दिखे। कहीं-कहीं सीएम मुस्कराते हुए हाथ हिलाते दिखे। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इस रोड शो में सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार भी पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, विधायक सुदिव्य कुमार, जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक जेपी वर्मा, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस नेता सतीश केडिया, राजू महतो समेत झामुमो, कांग्रेस, भाकपा माले के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।