झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को अधिकारियों से कहा कि व्यवस्था ऐसी हो, जिससे बेहतर परिणाम सामने आ सके. वह मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राजस्व संग्रहण, 28 दिसंबर को रांची में आयोजित होने वाले झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम की तैयारियों एवं जेएसएससी सीजीएल (सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023) परीक्षा के मसले पर वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्यवासियों की समस्याओं और शिकायतों के निवारण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए और पूरी निष्पक्षता से जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करें.
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 दिसंबर को रांची के नामकुम में आयोजित होने वाले झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में राज्यभर की महिला लाभुक सम्मिलित होंगी. ऐसे में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए. इस कार्यक्रम के माध्यम से इस योजना के सभी लाभुकों को प्रति माह अब 2500 रुपये की सम्मान राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी.