रांची: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है. हेमंत सोरेन को अब 21 मार्च तक होटवार जेल में ही रहना होगा. गुरुवार को ईडी द्वारा ली गई हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएमएलए के विशेष अदालत में उनकी पेशी हुई. जिसमें अदालत ने ईडी को हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. साथ ही पेशी के दौरान फैसला करते हुए अदालत ने राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप की भी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.
क्या है मामला
बता दें कि 31 जनवरी 2024 को झारखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन से करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारी ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद हेमंत सोरेन को जेल नहीं ले जाया गया. बल्कि उस वक्त उनके लिए कैम्प जेल बनाया गया था. इससे पहले ईडी की पूछताछ के बीच सीएम आवास के बाहर हलचल तेज थी. अचानक से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. राज्य के कई आला पुलिस अधिकारी सीएम आवास के अंदर पहुंचे थे. पुलिस अधिकारियों में आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे, आयुक्त, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा शामिल थे. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी 7 घंटे से पूछताछ कर रहे थे. जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 20 जनवरी को भी उनसे 7 घंटे पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली में मिलती रहेगी बिजली सब्सिडी
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.