सारठ: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सारठ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए के नेताओं पर तीखा हमला किया. सोरेन ने कहा कि बीजेपी के नेता चुनावी लाभ के लिए राज्य में “चिड़ीमार” लोग भेज रहे हैं और उन्हें लोकतंत्र के “चोरों” से सावधान रहने की चेतावनी दी. मुख्यमंत्री ने कहा, “इनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये लोकतंत्र के चोर हैं, जो हमारी सरकार को गिराने की साजिशें कर रहे हैं. इन नेताओं ने देशभर से अपने समर्थकों को यहां भेज रखा है. ये लोग पांच साल से हमें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम हर बार इनसे बच निकलते हैं.” सोरेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी और एनडीए के नेता राज्य में अपनी सत्ता खोने के बाद बुरी तरह से हताश हो गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में चुनाव समय से पहले कराए गए हैं, क्योंकि सरकार के कार्यकाल में उनके विकास कार्यों ने बीजेपी को परेशान कर दिया था. “इनके पास ताकत है, इसलिए चुनाव समय से पहले कराए जा रहे हैं. ये लोग लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं,” हेमंत सोरेन ने कहा.
सीएम ने आगे कहा, “बीजेपी के नेता बड़े पैमाने पर राज्य में डेरा डाले हुए हैं. गृहमंत्री से लेकर असम के मुख्यमंत्री तक यहां आकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं। ये लोग अब तक हमारे खिलाफ हर साजिश में कामयाब नहीं हो पाए हैं, इसलिए जांच एजेंसियों को हमारे खिलाफ लगा दिया.” सोरेन ने आरोप लगाया कि एनडीए की 15 साल की सरकार में कभी भी समय से पहले चुनाव नहीं कराए गए, लेकिन उनकी सरकार को गिराने के लिए यह सब किया गया.
मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछली बार चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर किया था और अब यह सरकार राज्य के विकास की दिशा में काम कर रही है. सारठ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को हराने के लिए हेमंत सोरेन ने लोगों से गठबंधन प्रत्याशी उदय सिंह को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं के लिए “मंईयां सम्मान योजना” के तहत मिलने वाली राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह किया जाएगा.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.