रांची : जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार को ED द्वारा कर गिरफ़्तार लिया गया. ED द्वारा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष बुधवार 31 जनवरी की रात कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का उल्लेख किया. साथ ही, सुनवाई के लिए समय मांगा. SC ने इस मामले को कल, 2 फरवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के लिए सहमति दी है.