बोकारो: झारखंड सरकार के पेयजल जल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि धनबाद से महागठबंधन के जिस प्रत्याशी को मोम की गुड़िया बताकर एनडीए के लोग खिल्ली उड़ा रहे हैं, वही आने वाले समय में धनबाद की सांसद होगी. मिथिलेश ठाकुर ने कहा अगर एनडीए के लोग सोचते हैं कि धनबाद की जनता एक हाथ में पिस्तौल और एक हाथ में बम रखने वाले प्रत्याशी के हवाले धनबाद को कर देगी तो उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. बोकारो दौरे पर आए मिथिलेश ठाकुर पत्रकारों से बात कर रहे थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने लोकसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशियों की स्थिति का आकलन किया. लोकसभा की सभी सीटों पर अपने महागठबंधन की जीत को सुनिश्चित बताया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत सोरेन के 4 साल का शासन और विकास भाजपा के 19 साल के शासन पर भारी पड़ा है और इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है. देश की संपदा को अपने आकाओं के पास गिरवी रखने वाले एनडीए के लोगों को यह लग रहा है कि झारखंड में उनकी दाल नहीं डालेगी. झारखंड की संपदा को लूटवा कर अपने आकाओं को खुश नहीं किया जा सकता तो वह तरह-तरह से झारखंड की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा हैं. बेमतलब की टांग अड़ा कर सरकार के काम में बाधा पहुंचा रहे हैं. मिथिलेश ठाकुर ने आज बोकारो दौरे पर आए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा में भीड़ से आंक कर बता दिया कि झारखंड में एनडीए गठबंधन का क्या हश्र होने वाला है.