रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में ‘इंडिया’ गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके बाद उन्हें 26 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने की संभावना है. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर इंडिया गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसे झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने आयोजित की है. इस बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक सफलता के लिए राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत में झारखंड जीत गया है. झारखंड की जनता का हार्दिक आभार और जोहार.” इस जीत को वह राज्य के सभी वर्गों के समर्थन का परिणाम मानते हैं, जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और मजदूरों का भी योगदान रहा है. हेमंत ने यह भी कहा कि अब और मजबूती के साथ झारखंड के हक और अधिकार के लिए काम किया जाएगा.
हेमंत सोरेन ने अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव कठिन था, लेकिन जनता के साथ मिले विश्वास और समर्थन के कारण वे एनडीए से शानदार जीत हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों का उन्होंने सटीक जवाब दिया और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी. सीएम ने आगे कहा कि यह पहला चुनाव था जिसमें लोकतंत्र की ताकत को जन-जन तक पहुंचाया गया और गठबंधन ने दो तिहाई बहुमत से भी अधिक सीटें जीतीं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.