रांची : ईडी आज से जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से पांच दिलों तक पूछताछ करेगी. बताते चलें कि ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने पांच दिन की ही रिमांड दिया है. पांच दिनों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पूर्व हेमंत सोरेन को 1 फरवरी को कोर्ट में पेश किया गया था. जिसमें कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.
परिजनों से मिलने की छूट
रिमांड के दौरान हेमंत सोरेन को अपने परिवार के सदस्य और अपने वकील से मुलाकात करने का निर्देश दिया गया है. मिलने की अवधि 30 मिनट रखा गया है. साथ ही मेडिकल चेकअप कराते रहने का निर्देश दिया गया है. हेमंत सोरेन के वकील प्रदीप चंद्रा ने शुक्रवार को एक याचिका दाखिल कर कहा कि हेमंत सोरेन से ईडी दिनभर पूछताछ करे. लेकिन रात में उन्हें जेल या और कहीं सुरक्षित जगह पर रखा जाए. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए ऐसा अनुरोध किया गया है. दाखिल याचिका पर ईडी कोर्ट शनिवार को अपना आदेश सुनाएगा.
इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी केस : मुस्लिम पक्ष को झटका, परिसर में पूजा रोकने से हाईकोर्ट का इन्कार