रांची। पत्रकार परवेज कुरैशी द्वारा लिखित पुस्तक झारखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाएं एवं चुनौतियाँ दिल्ली विकल्प प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की एक प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपी गई। परवेज कुरैशी ने संक्षिप्त में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि 184 पेज की इस किताब में झारखंड फिल्म निर्माण से लेकर फिल्म नीति गठन और करीब 41 स्थानीय कलाकारों की बायोग्राफी इसमें सम्मिलित की गई है ।
वही मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किताब को सरसरी नजरों से देखते हुए कहा कि यह किताब बहुत अच्छी है और मेरे लिए भी काम आएगी, क्योंकि मैं कलाकारों के लिए कुछ काम करने जा रहा हूं, तो मैं समझता हूं कि यह किताब मेरे लिए मार्गदर्शन करेगी।
जो फिल्म से जुड़े हुए पाठक हैं, सिनेमा प्रेमी है वह भी उसे भी इस किताब को पढ़ना चाहिए। वही मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र, मुकेश,उदय चौहान, गुलाम शाहिद, एहसान,आदिल रशीद सहित कई पत्रकार गण उपस्थित थे।