रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. हेमंत सोरेन ने राज्यपाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर उनके साथ उनके परिवार की सदस्य कल्पना मुर्मू सोरेन भी मौजूद थीं. शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता दिशम गुरु शिबू सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पप्पू यादव और सीपीआई (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की.
समारोह में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे, और मोरहाबादी मैदान को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में रखा गया था, ताकि शपथ ग्रहण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विकास और सामाजिक कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने का वादा किया और अपने प्रशासन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का संकल्प लिया.