रांची: हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलायी. रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है.
देशभर से पहुंचे प्रमुख नेता
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए देशभर के प्रमुख नेता रांची पहुंचे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रांची पहुंचे और समारोह में शामिल होने के लिए तैयार हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी भी रांची पहुंची हैं, जहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रांची पहुंचे. बिहार के राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी समारोह में शामिल होने के लिए रांची आ चुके हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ-साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी समारोह में शामिल हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. रांची शहर को पांच जोन में बांटा गया है, जिसमें एयरपोर्ट, प्रमुख होटल, सर्किट हाउस और मोरहाबादी मैदान शामिल हैं. सुरक्षा में 6 आईपीएस अधिकारी समेत 2000 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. समारोह स्थल के आसपास की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. वीवीआईपी के आगमन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. लाल पास वाले वाहनों को मंच के पीछे पार्क करने का निर्देश दिया गया है, जबकि हरा, नीला और पीला पास वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं.
यह दिग्गज नेता पहुंचे कार्यस्थल
- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर
- सह प्रभारी श्रीबेला प्रसाद
- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर
- जेएमएम विधायक मथुरा महतो
- मलिकार्जुन खरगे के सचिव प्रणब झा
- तेलंगाना के डिप्टी सीएम विक्रमार्क भट्टी मल्लू
- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पहुंचे
- कांग्रेस विधायक निशात आलम पहुंची
- कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी पहुंचे
- राजद विधायक संजय सिंह यादव और सुरेश पासवान पहुंचे
- सांसद कालीचरण मुंडा और नलिन सोरेन पहुंचे
- विधायक लुईस मरांडी और दशरथ गगराई