रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है. वहीं चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर हेमंत सोरेन द्वारा उनको इस्तीफा सौंपते हुए एक तस्वीर साझा की. राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आज श्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र को स्वीकार किया.’ इस दौरान चंपई सोरेन, आलमगीर आलम, विनोद सिंह, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता भी सीएम के साथ मौजूद थे.

https://twitter.com/jhar_governor/status/1752730375905042442?t=zZHfUDjG31cwrX5YiJ67rg&s=19

बता दें कि 7 घंटे की पूछताछ के बाद आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार कर लिया गया है. हेमंत सोरेन को जेल नहीं ले जाया जायेगा. फिलहाल उनके लिए कैम्प जेल बनाया गया है. इससे पहले ईडी की पूछताछ के बीच सीएम आवास के बाहर हलचल तेज थी. यह बात तो करीब करीब साफ हो गया है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ही होंगे.

 

 

Share.
Exit mobile version