झारखंड

जेल में बीती हेमंत सोरेन की रात, जेल कर्मियों से बोले-आम आदमी की तरह रहूंगा

रांची :  कहते हैं न कि देखते ही देखते क्या से क्या हो गया…जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गुरूवार की शाम 5:05 बजे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जेल भेजा, जहां उन्हें जेल के अपर डिवीजन सेल नंबर 1 में रखा गया. वहां पहुंचने के बाद पूर्व सीएम थोड़ी देर के लिए भावुक हो गए. हालांकि उन्होंने खुद को संभालते हुए वहां मौजूद जेल अधीक्षक, जेलर और मेडिकल स्टॉफ समेत अन्य जेल कर्मियों ने कहा कि “जेल में कोई भी कर्मी ये ना समझें कि वह सीएम हैं. जबतक जेल में हैं, खूद को आम आदमी समझते हुए रहेंगें. जेल में किसी को किसी प्रकार की टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं और न हीं परेशान होने की आवश्यकता है. इसके बाद जेल कर्मियों ने डीवीजन वार्ड स्थित ब्लॉक बी के कमरा नंबर एक तक पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने कर्मियों के जानें के कहा.

पूर्व मंत्री राजा पीटर वाला मिला कमरा

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने साफ-सफाई करानी शुरू कर दी. इसके अलावा जेल मैनुअल के अनुसार मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई थी ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो. यहां बताते चलें कि जो कमरा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला है, इस कमरे में पूर्व विधायक रमेश सिंह मुडा हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व मंत्री राजा पीटर को रखा गया था. वहीं बगल वाले कमरे में ही निलंबित आईपीएस छवि रंजन और पूर्व रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद को भी रखा गया है.

जेल की पहली रात रात में खाए दूध-रोटी व आलू-गोभी की सब्जी, नहीं लिया स्नैक्स

जेल मैन्युअल के अनुसार शाम में मिलने वाले स्नैक्स को उन्होंने नहीं लिया. वहीं रात में दूध-रोटी व आलू-गोभी की सब्जी खाया. इसके अलावा दूध लेने से भी मना कर दिया. इस दौरान बिना कोई सवाल-जबाव किए अपने कमरे में ही जेल से मिले भोजन किए. इस दौरान वहां जेलकर्मी मौजूद रहे और पूर्व सीएम पर नजर बनाए रखा.

अपर वार्ड में सामान्य कैदियों को जाने पर पाबंदी, बढ़ाई गई सुरक्षा

हेमंत सोरेन के जेल पहुंचते ही अपर वार्ड में सामान्य कैदियों को जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. साध ही वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. अपर वार्ड की ओर जाने वाले रास्ते में 20 अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. जेल सुपरिटेंडेंट ने सख्त निर्देश दिया है कि बगैर इजाजत के कोई भी व्यक्ति अपर वार्ड की ओर नहीं जाएंगे. ऐसा करने का कोई प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अपर वार्ड की ओर ओने-जाने वाले वहां के कर्मियों पर भी विशेष नजर रखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : हेमंत सोरेन को ‘सुप्रीम’ झटका, कहा- पहले जायें हाईकोर्ट

Recent Posts

  • झारखंड

इंडियन डिप्लोमैट का रूस की सोनिया पर आया दिल, बाबामंदिर में रचाई शादी

देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…

5 minutes ago
  • देश

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…

1 hour ago
  • झारखंड

कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण का सर्वे पूरा, जल्द शुरू होगा काम

रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…

1 hour ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने दिवंगत विधायक पिता को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…

2 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…

2 hours ago
  • मनोरंजन

कीर्ति ने किया रिश्ता ऑफिशियल,15 साल पुरानी लव स्टोरी अब शादी में बदलने को तैयार

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…

3 hours ago

This website uses cookies.