JoharLive Team
रांची । भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा की सरकार बनी तो झारखंड में गृहयुद्ध निश्चित है।
प्रकाश ने मंगलवार को कहा कि हेमंत को झारखंड का स्थायित्व और विकास रास नहीं आ रहा है और सत्तालोलुपता की आकांक्षा इस कदर उनपर हावी है कि वो कुर्सी पाने के लिए झारखंड को किसी भी आग में झोंकने के लिए तैयार खड़े हैं। प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सत्ता में रहते हुए कभी स्थानीय नीति के बारे में सोचा तक नहीं और जब भाजपा ने स्थानीय नीति बनायी तो उन्हें वो रास नहीं आ रहा है क्योंकि स्थानीय मुद्दा उनके लिए एक चुनावी मुद्दा जो था। उन्होंने कहा कि हेमंत को झारखंडवासियों का अमन-चैन एवं सद्भाव के साथ सर्वमुखी विकास रास नहीं आ रहा है। इसलिए वे फिर से स्थानीय नीति और बाहरी-भीतरी का राग अलापकर राज्य में आग लगाने की तैयारी में हैं। उनका ताजा बयान इसी की बानगी है।