रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “संविधान हमारा आधार है, संविधान हमारा विधान है, संविधान हमारा मान, हमारा स्वाभिमान है.”
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1861272960679518504
इसके साथ ही उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और समस्त संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि संविधान ने देश को एकता और समानता के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया है. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके नेतृत्व में राज्य सरकार की नई दिशा और योजनाओं की शुरुआत होने की संभावना है. इस अवसर पर उन्होंने संविधान के महत्व और उसकी मूल्यों के संरक्षण की बात भी की.