रांची : जेएमएम नेता व राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने हूल दिवस पर सिदो-कान्हू, फूलो-झानो की धरती भोगनाडीह से बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मेरे खिलाफ साजिश कर रही है. ये लोग समय से पहले झारखंड में विधानसभा चुनाव कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग राज्य सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं होने देना चाहते. जब हमने राज्य का बकाया पैसा मांगा तो मुझे जेल में डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि अब हम ईडी-सीबीआई और जेल-फांसी से डरने वाले नहीं हैं. आने वाले चुनाव में हम ऐसा परिणाम देंगे कि विकास की गति और बढ़ेगी. साथ ही कहा कि झारखंड में हम ऐसा कानून बनाएंगे जिससे यहां के स्थानीय लोगों को खनिज संपदा में अधिकार मिले.
गठबंधन सरकार में राज्य का हो रहा विकास
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि महागठबंधन सरकार में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है. 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को पेंशन और युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है. इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भोगनाडीह पहुंचे. वहां सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कल्पना सोरेन ने शहीदों की प्रतिमी पर माल्यार्पण किया. वहीं वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा का अनावरण किया गया. बता दें कि साहिबगंज जिले के बरहेट के भोगनाडीह स्थित सिदो-कान्हू पार्क में अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू और चांद-भैरव की प्रतिमा पर सीएम चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने माल्यार्पण किया. यहां वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया.
योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
हूल दिवस पर बरहेट के पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल गए. वहां उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना कर शहीद सिदो-कान्हू को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद आयोजित समारोह में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.