रांची : जमीन घोटाला मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों को संबोधित किया. बारिश के बावजूद भीगते हुए उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि तानाशाही ताकतों के खिलाफ विद्रोह होगा. समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने की संभावना पर उन्होंने कहा कि कल चुनाव करा लो, हम परसो इनका सफाया कर देंगे.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने आज भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और अपने आवास पर पहुंचे. झामुमो कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि भगवान के घर में देर होती है पर अन्याय नहीं होता. सच्चाई को किसी चीज से नहीं दबा सकते, वह आज नहीं तो कल सामने आती ही है. आज उसी का परिणाम है कि आज फिर हम आप सबके बीच आप सभी के लिए, आपको नेतृत्व देने के लिए आए हैं. लोकसभा चुनाव में हम जीत गए हैं. लोकसभा चुनाव का परिणाम जो भी हो, वह खुशी और गम का मेल है. बहुत जल्द विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. मुझे जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी है.
राज्य में दिखेगा बड़ा बदलाव
मैं पांच महीने जेल में था. हमारे जेलों में इतने आदिवासी, दलित और गरीब लोग थे, जिनकी पीड़ा मैं बयां नहीं कर सकता. झारखंड खनिज संपदा वाला राज्य है, पूरे देश की अर्थव्यवस्था यहां की खनिज संपदा से है. हम कई चीजों में सबसे ज्यादा राजस्व देते हैं. बदले में हमें भीख मिलती है. अब यह सब नहीं होगा, अब राज्य और देश में इतना बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. गरीबों और आदिवासियों की आवाज सुनी जाएगी.
सड़क से लेकर सदन तक हम ऐसे साजिशकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे, ताकि उन्हें भी पता चले कि गरीबों के खिलाफ लड़ाई का नतीजा क्या होता है. आज धनबल के बल पर बहुमत होने के बावजूद वे अपने कारोबारी साथियों के साथ सत्ता में आए हैं. अगर झारखंड में राज होगा तो सरकार झारखंडियों की ही बनेगी. भाजपा हमें गुमराह करने और हमारे रास्ते से भटकाने की हरसंभव कोशिश करेगी. अगले विधानसभा चुनाव के लिए उनका सपना कुछ और नहीं बल्कि ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ हैं.