रांचीः BCCI के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी का मंगलवार सुबह निधन हो गया. अमिताभ चौधरी के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. सीएम हेमंत सोरेन ने उनके घर अशोकनगर जाकर श्रद्धांजलि दी.
सीएम हेमंत सोरेन के अलावा पूर्व बीसीसीआई प्रशासक अमिताभ चौधरी के आवास पर कई दिग्गज हस्तियां भी शोक जताने पहुंच रही हैं. अमिताभ चौधरी के अंतिम दर्शन और परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.
जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें उनके अशोक नगर स्थित आवास में ही सुबह दिल का दौरा पड़ा था आनन-फानन में उन्हें रांची के सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीएम हेमंत सोरेन ने जेपीएससी पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक जताया है.
पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी प्रदेश के डीजीपी नीरज सिन्हा, डीआईजी अनीश गुप्ता, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, वरिष्ठ आईपीएस सुरेंद्र झा सहित कई पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. दोपहर में सेंटेविटा हॉस्पिटल से पूर्व जेपीएससी चेयरमैन अमिताभ चौधरी का पार्थिव शरीर अशोकनगर आवास पर लाया गया.
यहां से जेएससीए स्टेडियम अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा. बाद में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उनके बेटे अभिषेक चौधरी के दिल्ली से रांची पहुंचने के बाद अमिताभ चौधरी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.