रांची: चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री और झामुमो प्रमुख हेमंत सोरेन ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है. रविवार (24 नवंबर) को उन्होंने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंपा. इस दौरान उनके साथ गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे.

शपथ ग्रहण की तैयारी

हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता ने उन्हें दोबारा सेवा का मौका दिया है, और उनकी सरकार झारखंड को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर (गुरुवार) को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा. इसमें इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

 

Share.
Exit mobile version