रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर लुकैयाटांड (नेमरा, गोला) स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और झामुमो के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे. हेमंत सोरेन ने शहीद के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी शहादत और संघर्ष हमेशा याद रखी जाएगी. बता दें कि शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने अपने पैतृक गांव नेमरा भी दौरा किया, जहां आज उनके दादा सोबरन मांझी का शहादत दिवस है.