रांची : झारखंड आंदोलन के महान नेता शहीद निर्मल महतो की 74वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के शहीद निर्मल महतो चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्मल महतो के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सभी की हैं. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के संघर्ष और बलिदान के कारण ही झारखंड राज्य का निर्माण संभव हो सका. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनके विचारों के साथ जनता को एकजुट करके आगे बढ़ने की आवश्यकता हैं, और हर साल की तरह आज भी राज्य की जनता उन्हें श्रद्धा से याद कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक झारखंड रहेगा, निर्मल महतो का नाम हमेशा अमर रहेगा.
मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Also Read : रक्सौल एयरपोर्ट के विकास पर CM नीतीश ने दी बड़ी जानकारी, बोले- जितनी जमीन की आवश्यकता होगी, राज्य सरकार देगी