रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बिरसा चौक पहुंचकर महान स्वतंत्रता सेनानी और झारखंडी संस्कृति के प्रतीक, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संदेश में कहा, भगवान बिरसा मुंडा का संघर्ष और उनके द्वारा दी गई बलिदान हमारी संस्कृति और स्वाभिमान की पहचान है. झारखंड राज्य के निर्माण में उनके योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते. यह दिन न केवल झारखंड राज्य के स्थापना का है, बल्कि यह हमारे वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने का अवसर भी है.” इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की भी बधाई दी और समाज में समरसता और मानवता का संदेश दिया. उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भी राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने राज्य की खुशहाली और समृद्धि के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य अमर वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का झारखंड बनाना है। इसके लिए राज्य के हर नागरिक को मिलकर प्रयास करना होगा.”
Share.
Exit mobile version