रांची: राज्यसभा चुनाव काे लेकर एक ओर जहां झामुमाे ने कहा है कि वह अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा। इसके बावजूद कांग्रेस ने अभी आस नहीं छाेड़ी है। शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई, लेकिन उसमें कोई निर्णय नहीं हुआ। कांग्रेस काे अब भी झामुमाे के सीधे जवाब का इंतजार है।

संभव है कि दाे दिनाें के भीतर कांग्रेस का इंतजार खत्म भी हाे जाए। झामुमाे ने शनिवार काे पार्टी पदाधिकारियाें की बैठक बुलाई है, जिसमें खास ताैर पर राज्यसभा चुनाव पर विचार-विमर्श किया जाएगा। झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन इस बैठक में शामिल हाेंगे। सभी लाेगाें से वे विचार-विमर्श कर अंतिम निर्णय तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।

संभावना बन रही है कि झामुमाे की 28 मई काे हाेने वाली बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन पार्टी का निर्णय लेकर दिल्ली जाएं। अगर मुख्यमंत्री दिल्ली जाते हैं, ताे साेनिया गांधी से मुलाकात के बाद राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के मामले का पटाक्षेप हाे सकता है।

Share.
Exit mobile version