पाकुड़ : सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के विरोध में जगह-जगह पर झामुमो कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई तीर धनुष लेकर सड़क पर निकला है, तो कोई मानव शृंखला बनाकर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में मुख्य सड़क से होते हुए रविंद्र चौक तक रैली निकाली गई. रैली में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने “हेमंत सोरेन हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाये. मौके पर सचिव सुलेमान बस्की उपाध्यक्ष, अजुजल इस्लाम समद अली, जिला परिषद अध्यक्ष जूली किष्टमानी, प्रखड़ अध्यक्ष मुस्लोद्दीन शेख, महेशपुर अनाद्दीन मियां, महिला मोर्चा पार्टी की महिलाएं मौजूद थी.

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए ईडी को दोषी ठहराया. कहा कि बार-बार उनको समन भेज झामुमो पार्टी को इस तरह से बेइज्जत ना करें. आदिवासी नेताओं ने कहा कि अगर गलत तरीके से मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया, तो पूरा झारखंड जलेगा. भाजपा के नेताओं को झारखंड में घुसने नहीं दिया जाएगा और पूरे धनबाद समेत झारखंड को बंद किया जाएगा. अल्टिमेटम देते हुए कहा कि ऐसा आंदोलन होगा जो पहले कभी ना हुआ होगा. कोयला पत्थर का बंद कर दिया जाएगा.

सभा को संबोंधित करते हुए श्याम यादव ने कहा- सीएम हेमंत सोरेन पर आंच आया तो पूरे झारखंड में चक्का जाम रहेगा. प्रतिष्ठान बंद रहेगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है, और सरकार को बदनाम करने का साजिश की जा रही है. यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी. झारखंड का एकमात्र शेर है हेमंत सोरेन है. वह घबराने वाला नहीं है. एक आदिवासी का बेटा एक किसान का बेटा वह डरने वाला नहीं है. जल जमीन जंगल की लड़ाई लड़े हैं झुकेंगे नहीं. मौके पर सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: हर दिन कचरे से बनेगी 5000 किलो सीएनजी, मार्च तक शुरू हो जाएगा गेल का प्लांट

 

 

Share.
Exit mobile version