रांची: झारखंड में सियासत गर्माने के बीच, ईडी (अन्वेषण निदेशालय) ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके संबंधियों के घरों पर छापेमारी की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये छापेमारी अप्रत्याशित नहीं है और विपक्ष के इशारे पर की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के नजदीक इस तरह की कार्रवाई होती है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जताई और कहा कि उनकी सरकार विपक्ष की साजिशों से डरने वाली नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री को अर्जुन की उपमा देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन हर चुनौती का सामना करेंगे.

Share.
Exit mobile version