दुमका: झारखंड के दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कड़ा हमला किया. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से सवाल करते हुए कहा कि वह ट्वीट कर जवाब दें कि जब केंद्र में यूपीए सरकार थी, तो आदिवासियों के लिए केवल 28,000 करोड़ का बजट था, जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर 1 लाख 33 हजार करोड़ किया. अमित शाह ने कहा. “जब झारखंड के लिए संघर्ष हो रहा था, तब कांग्रेस की सरकार ने गोलियां और लाठियां बरसाईं. और आज वही हेमंत सोरेन कांग्रेस और राजद की गोदी में बैठकर मुख्यमंत्री बने हैं.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की भूमि और जनसंख्या को कम करने के लिए घुसपैठियों को झारखंड में बसाया है.

अमित शाह ने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार थी, जबकि राज्य को संवारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उन्होंने आदिवासी गौरव दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासियों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिनमें 200 करोड़ की लागत से 10 आदिवासी म्यूजियम का निर्माण शामिल है. उन्होंने कहा, “आजादी के 75 सालों में कोई प्रधानमंत्री धरती आबा के गांव नहीं गए, लेकिन पीएम मोदी ने वहां जाकर आदिवासी समाज को सम्मान दिया” अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के समय के बजट की तुलना करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने आदिवासियों के लिए बहुत कम बजट रखा था, जबकि मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर एक लाख 33 हजार करोड़ किया. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से चुनौती दी कि वह ट्वीट करके जवाब दें कि यूपीए सरकार ने आदिवासियों के लिए क्या किया. अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, बल्कि वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को राज्य में लाकर आदिवासियों की जनसंख्या और भूमि को कम कर रहे हैं.

 

Share.
Exit mobile version