जामताड़ा : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखण्ड के चार लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के साथ ही अगले तीन चरणों के लिए राज्य में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है. इस लोकसभा चुनाव के साथ पांचवें चरण में प्रदेश के गांडेय विधानसभा के उप चुनाव की भी तपिश बढ़ चुकी है. यह उप चुनाव इसलिए भी ख़ास है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की बागडोर सम्भालने वाली कल्पना सोरेन इस विधानसभा क्षेत्र से लड़ाई में है. इसके साथ ही चुनाव नज़दीक आते ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के सभी नेता गांडेय में जमे हुए हैं. जामताड़ा विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते जामताड़ा के भी नेता गांडेय में सक्रिय दिख रहे है.

इसी कड़ी में जामताड़ा के पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु भैया की पत्नी चमेली देवी भी गांडेय के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर कल्पना सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है. इसके साथ ही कोरीडीह में आयोजित सभा में उन्होंने कल्पना सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, सारठ के पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष धनंजय सिंह, झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ मंच साझा भी किया. इस मौक़े पर चमेली देवी ने कहा कि झारखण्ड में अगर कोई झारखंडियत की अलख जगाया है तो वो हेमंत सोरेन है. आज उनके साथ जो कपटपूर्ण साज़िश हुई है उसका जवाब जनता अपने वोट के रूप में दिखाएगी. अर्द्धांगिनी का फ़र्ज़ कल्पना सोरेन निभा रही है और गांडेय सहित झारखण्ड की जनता इस लड़ाई में उनके साथ है. वहीं आगे कहा कि गांडेय विधानसभा उप चुनाव में जीत का आंकड़ा सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है. इस मौक़े पर मथुरा राय, प्रदीप चौधरी, अभिषेक तिवारी, शुभेंदु मुखर्जी सहित कई कार्यकर्ता साथ थे.

Share.
Exit mobile version