रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद हेमंत सोरेन और महागठबंधन के अन्य नेताओं की ओर से राजभवन के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर अपनी बात रखी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि संवैधानिक प्राधिकारी के रूप में हम यहां संविधान की रक्षा के लिए हैं. और जब वे आरोप लगा रहे हैं, तो सबूत कहा है. 31 जनवरी को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ जितने लोग आए थे वे सभी जानते हैं कि हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को राजभवन आकर खुद इस्तीफा सौंपा था. जिसमें लिखा था कि ‘मुझे ईडी के द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं’ साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए है उसका कोई तो प्रूफ होगा.
इसे भी पढ़ें: ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग, कर्मचारियों ने केंद्र को दिया 6 हफ्ते का अल्टीमेटम