जामताड़ा : करीब पांच महीने बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकल चुके हैं. शुक्रवार सुबह जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमानत पर छूटने की खबर से जामताड़ा जिला के झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मंडल ने इसे न्याय की जीत बताया है.

प्रदीप मंडल ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले एवं मनी लांड्रिंग के तहत फंसाया गया था लेकिन पार्टी एवं झारखंड की जनता तथा परिवार वालों को न्यायालय पर पूरा विश्वास था. इसी का परिणाम है कि आज उन्हें जमानत मिली है और वह जेल से बाहर आ गए हैं. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. प्रदीप ने कहा कि एक समय वह भी आएगा जब अदालत से इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाइज्जत बरी होंगे.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का जेल से बाहर आना कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया है. उन्होंने अदालत के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह न्याय की जीत हुई है. जिले भर के कार्यकर्ता और झामुमो के वरिष्ठ नेता सोशल मीडिया के माध्यम से हेमंत सोरेन के जमानत पर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

Share.
Exit mobile version