रांची : रांची CJM कोर्ट के समन के खिलाफ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने याचिका दायर की है. दरअसल, ईडी के समन की अवहेलना मामले में सीजेएम कोर्ट ने संज्ञान लिया था. यह याचिका उसी के खिलाफ है. दाखिल याचिका में कहा गया है कि हेमंत सोरेन ईडी के जिस समन पर नहीं गये थे उसका उन्होंने जवाब दे दिया था. इसके बाद वह समन लैप्स कर गया था. नये समन पर हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे और समन का अनुपालन किया था. ईडी ने दुर्भावना से प्रेरित होकर उन्हें बार-बार समन जारी किया था.

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक देवब्रत झा ने ईडी की अनदेखी के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत की थी. बता दें कि ईडी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ 19 फरवरी को जांच एजेंसी के समन की अवहेलना मामले में कोर्ट में शिकायतवाद दाखिल किया था. ये शिकायतवाद आईपीसी की धारा 174 पीएमएलए एक्ट 63 में दाखिल किया था. अदालत ने भादवि की धारा 174 के तहत संज्ञान लिया.

इसे भी पढ़ें: ईडी ने हाई कोर्ट से किया अनुरोध, हेमंत सोरेन से जुड़े ST-SC मामले की जांच करे सीबीआई

इसे भी पढ़ें: RBI का बड़ा ऐलान : UPI के जरिये कर सकेंगे कैश डिपॉजिट, जेब में ATM कार्ड रखने का झंझट खत्म

 

 

Share.
Exit mobile version