नई दिल्ली: नीति आय़ोग की शनिवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है और इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने पहुंचे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के अधिकांश मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक से दूरी बना ली है, इसी चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल नहीं होंगे. ये बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक है. नीति आयोग की इस महत्वपूर्ण बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं. इंडिया के अधिकांश घटक दलों व विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है और इस बैठक से दूरी बनाई है.

इन्होंने कर दिया था बहिष्कार का ऐलान

गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन ने नीति आयोग की इस बैठक का बहिष्कार किया है. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू और तेलंगाना के रेवंत रेड्डी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, केरल के सीएम पिनराई विजयन और दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने भी इस बैठक का बहिष्कार करने का फैसला लिया.

Share.
Exit mobile version