रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार (17 मई) को भी कोई राहत नहीं मिली. हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अब 21 मई को सुनवाई होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी है. उनकी जमानत पर इसके पहले 13 मई को सुनवाई हुई थी. उस दिन जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने उनकी याचिका पर सुनवाई की थी. संजीव खन्ना ने सुनवाई की तारीख 20 मई तय की थी, लेकिन हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल के आग्रह पर 17 मई की तारीख मुकर्रर की थी.
17 मई को सुनवाई शुरू हुई, तो कपिल सिब्बल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के आधार पर प्रचार करने के लिए रिहाई देने की मांग की थी. हेमंत के वकील की दलीलों का ईडी के वकील ने विरोध किया. साथ ही कहा कि जवाब दाखिल करने के लिए समय की जरूरत है. इसके बाद जस्टिस खन्ना ने अगली सुनवाई की तारीख 21 मई तय कर दी. बता दें कि हेमंत सोरेन चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए जमानत मांग रहे है.
सुप्रीम कोर्ट ने पहले उन्हें हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए कहा था. हाईकोर्ट ने 3 मई को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट जमानत याचिका दाखिल की.