रांची: आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी के तोरपा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के पक्ष में वोट देने की अपील की और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया. सीएम सोरेन ने कहा, “हमारी सरकार के कार्यकाल में एक महीना और बचा था, लेकिन चुनाव आयोग ने अचानक चुनाव कराने का निर्णय लिया. ये सभी संस्थाएं केंद्र के इशारों पर काम कर रही हैं और विरोधियों को परास्त करने के नए षडयंत्र रच रही हैं.” उन्होंने चेताया कि भाजपा केवल समाज में विद्वेष फैलाने का काम कर रही है, और इसका मुख्य उद्देश्य धन और शक्ति अर्जित करना है. उन्होंने आगे कहा, “13 तारीख को इस क्षेत्र में चुनाव है. आपके वोट का महत्व है, और यह आपका अधिकार है. इसे कोई छीन नहीं सकता.” सीएम ने लोगों को याद दिलाया कि महागठबंधन के उम्मीदवार विभिन्न क्षेत्रों में खड़े हैं और उन्हें एकजुट होकर वोट देने की आवश्यकता है. सोरेन ने यह भी बताया कि कैसे राज्य के खनिज संपदा का लाभ बड़े व्यापारी उठा रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग गरीब होते जा रहे हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान महिलाओं की मदद के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की और कहा कि यदि उनकी सरकार दोबारा बनती है, तो हर महिला के खाते में 1 लाख रुपये पहुंचाने का वादा किया. उन्होंने अंत में कहा कि उनकी सरकार ने राशन कार्ड वितरण और बिजली बिल माफ करने जैसी कई योजनाएं चलाई हैं, और जनता से एकजुट होकर मतदान करने की अपील की, ताकि राज्य की विकास यात्रा को आगे बढ़ाया जा सके.
एक महीने पहले चुनाव कराना, आयोग अब केंद्र सरकार के हाथों में है : हेमंत सोरेन
Follow on Facebook
Follow on X (Twitter)
Follow on Instagram
Follow on YouTube
Follow on WhatsApp
Follow on Telegram
Previous Article3 को CM हेमंत सोरेन रंका में, 4 को कल्पना सोरेन चिनियां में करेंगे मिथिलेश ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा
Next Article मांडू विधानसभा के अभ्यर्थियों को मिले प्रतीक चिन्ह