रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट की बैठक आज शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग द्वारा दी गई है. ज्ञात हो कि गुरूवार को राज्यपाल ने राजभवन में इंडिया गठबंधन के 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कोटे से 6, कांग्रेस कोटे से 4 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से 1 मंत्री शामिल हैं. इस मंत्रिमंडल विस्तार में 6 नए चेहरों के साथ-साथ 2 महिला मंत्री भी शामिल हैं, जो कांग्रेस से हैं. आज की बैठक में मंत्रियों को लेकर अन्य प्रशासनिक निर्णयों और राज्य की विकास योजनाओं पर विचार किए जाने की संभावना है.