रांची। झारखंड सरकार ने विदाई समारोह आयोजित कर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को विदाई दी। इस दौरान दोनो ने ही प्रेस मित्रो के समक्ष एक दूसरे के लिए अपनी भावनाएं रखी। बैस ने कहा कि हेमंत अच्छे नेता है. व्यक्तिगत तौर पर मैं हेमंत को पसंद करता हूं। लेकिन हेमंत के मंत्रियों के पास विजन की कमी है, इनके अधिकारियों के पास दूरदर्शिता और कमिटमेंट की कमी है।
रमेश बैस ने कहा कि इसी वजह से सब साधन सम्पन्न होते हुए भी राज्य विकास की गति नहीं पकड़ पा रहा। साथ ही कहा कि अगर सही ढंग से काम हो तो राजस्व भी बढ़ेगा और यह बीमारू राज्य से निकलकर विकासशील राज्य की श्रेणी में खड़ा हो सकता है। लेकिन विकास तो तभी होगा, जब विधि-व्यवस्था ठीक हो।